मथुरा || आज सुबह करीब आठ बजे बिचपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के राया हाथरस मार्ग पर स्थित सोनई रेलवे स्टेशन के समीप एक गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। टैंकर के पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने टैंकर चालक को इसकी जानकारी दी तो टैंकर चालक ने समीप खाली पड़ी जगह में गैस टैंकर को रोक दिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रिफाइनरी दमकल विभाग की टीम, भारत पैट्रोलियम की टीम, दमकल विभाग मांट और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर से होते गैस के रिसाव को रोका गया। टैंकर चालक ने बताया कि वह विजयपुर मध्यप्रदेश से एलपीजी गैस टैंकर लेकर सलेमपुर जा रहा था तभी गोकुल बैराज पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी । मैं वहां से चला आया पीछे आ रहे एक वाहन चालक ने मुझे बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है तो मैंने टैंकर को सोनई रेलवे स्टेशन के समीप खाली जगह पर सड़क किनारे रोक लिया पाइप को कपड़े से बांध दिया और संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी । तथा पुलिस को भी गैस रिसाव की सूचना दी । सूचना पर राया थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह व बिचपुरी चौकी प्रभारी संदीप कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और हाथरस मार्ग पर चलने वाले वाहनों को गांव सरूपा के समीप रोका तथा टैंकर को खाली जगह पर सुरक्षित खड़ा कराया। जहां पर आईओसीएल मथुरा रिफाइनरी दमकल विभाग, दमकल टीम मांट व भारत पैट्रोलियम सलेमपुर हाथरस की टीम ने कोटिंग कर कैप्सूल से गैस रिसाव को रोका। आईओसीएल के सीनियर ऑपरेटर ओम शरन पाल ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे बिचपुरी चौकी क्षेत्र के सोनई रेलवे स्टेशन के समीप टैंकर से गैस के रिसाव की सूचना मिली थी । जो विजयपुर मध्यप्रदेश से गैस लेकर सलेमपुर हाथरस के लिए जा रहा था। सूचना पर सलेमपुर हाथरस भारत पैट्रोलियम की टीम सहित मौके पर पहुंच कर टैंकर में कोटिंग कर दी गई है जिससे गैस का रिसाव रुक गया है। टैंकर को भारत पैट्रोलियम टीम के साथ सलेमपुर हाथरस के लिए भेज दिया जा रहा है।
मथुरा: गैस टैंकर से गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल टीम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know