औरैया // जल्द ही लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकेंगी 100 शय्या युक्त जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र खुलने की उम्मीद है इससे मरीजों को बाहर मेडिकल स्टोर  बार बार नहीं भागना पड़ेगा प्रधानमंत्री भारतीय जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केन्द्र संचालित करने को कहा गया है इसके तहत 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल में गेट के पास ही जन औषधि केन्द्र चल रहा है यहाँ पर लोगों के सस्ती दवाएँ मिलती हैं अब 100 शय्या अस्पताल में भी जन औषधि केन्द्र खोलने की कवायद चल रही है महाप्रबंधक पॉलिसी एंड पब्लिक हेल्थ साचीज हजरतगंज लखनऊ की ओर से 13 अक्तूबर को जन औषधि केंद्र के लिए जगह की डिमांड की गई थी सीएमएस डॉ. राजीव रस्तोगी ने बताया कि शुक्रवार को पत्र लिखकर जगह चिह्नित होने की जानकारी दी गई है अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खोला जा सकता है इससे मरीजों को बहुत सहूलियत होगी मालूम हो कि कई दवाएं अस्पताल से मरीजों को नहीं मिल पाती हैं ऐसे में डॉक्टर उन्हें बाहर से दवा लेने के लिए लिख देते हैं इस पर मेडिकल स्टोर से उन्हें दवाएं खरीदनी पड़ती हैं जन औषधि केंद्र खुल जाने से महंगी दवाओं से छुटकारा मिल जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने