*शिकायत मिली तो चौकी इंचार्ज होंगे लाइन हाजिर*
बहराइच। आप लोग अपने काम पर पूरा ध्यान रखिए, शिकायत मिलने पर पीड़ित को तत्काल न्याय देकर उसको राहत पहुंचाइए। दूसरों के काम में ध्यान देने के बजाय अपने पास पड़ी लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करिए। जनता के बीच पुलिस की छवि को बेहतर बनाइए। याद रखिए अगर किसी की भी शिकायत मिली तो सफाई नहीं सुनूंगा। शिकायत मिलने वाले पुलिसकर्मियों की जगह पुलिस लाइन ही होगी। यह बातें एसपी ने चौकी इंचार्जों से मीटिंग के दौरान कही। महसी में बालू की ट्रॉली रोकने के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष से एसपी काफी नाराज भी दिखे।
पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी चौकी इंचार्जों के साथ एसपी विपिन मिश्रा ने बैठक की। बैठक के शुरू होते ही एसपी का पारा गरम दिखा। एसपी ने सभी को निर्देश दिया कि बालू खनन मामले में बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोई भी पुलिसकर्मी हस्तक्षेप नहीं करेगा। शिकायत मिलने पर विभागीय व उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद मिले निर्देश का ही पालन किया जाएगा। पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। थाने व चौकी पर आने वाले फरियादियों की पूरी बात सुनकर उसको न्याय दिलाया जाए।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know