अन्तर विभागीय बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई सम्पन्न

उरई जालौन   जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खुशहाल परिवार दिवस के संबंध में अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आशा एवं ए0एन0एम0 के कार्यो की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुये खुशहाल परिवार दिवस के संबंध में किये जा रहे कार्यो की गहनता से समीक्षा की। डा0 एस0डी0 चैधरी ए0सी0एम0ओ0 (नोडल फैमली प्लानिंग) ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस प्रत्येक माह की 21 तारीख को जनपद के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाया जाता है। उ0प्र0 सरकार द्वारा यहा कार्यक्रम माह नवम्बर 2020 से प्रारम्भ किया गया है। माह के इसी दिवस पर भारत सरकार द्वारा एन0एस0वी0 दिवस घोषित किया जा चुका है। प्रत्येक माह के 21 तारीख को उक्त दोनो दिवस का आयोजन अब खुशहाल परिवार दिवस के रूप में मनाने हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं की परिवार नियोजन में भागीदारी सुनिश्चित की गयी है। इस अवसर पर प्रत्येक दम्पति आकर इच्छानुसार पति-पत्नी में से कोई एक परिवार नियोेजन की सेवा ले सकते है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकारता बढ़ाना, मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना, मातृ एवं शिशु का स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इसमें एच0आर0पी0 वाली महिलाओ जिनका प्रसव 01.01.2020 या उसके उपरान्त हुआ है, नवविवाहित दम्पत्तियो जिनका विवाह 01.01.2020 या उसके उपरान्त हुआ है, वह दम्पत्ति जिनके 03 या 03 से अधिक बच्चे है, को चिन्हित किया जाना है। इस कार्यक्रम में आशा एवं ए0एन0एम0 की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
          इस अवसर पर नगर मजिस्टेट सुनील कुमार शुक्ला, डा0 ज्ञान प्रकाश पाण्डेय परिवार कल्याण विशेषज्ञ सहित समस्त पी0एस0सी0, सी0एस0सी0 के चिकित्सक सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मचारी उपस्थित रहें।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने