जालौन:- #राष्ट्रीय_सड़क_सुरक्षा_माह का समापन समारोह हुआ संपन्न..
#जिलाधिकारी_प्रियंका_निरंजन ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित कर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक...
उरई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन ने सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया।
डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर बर्ष हजारो लोगों की मृत्यु हो जाती है। कारण है कि वे लोग सड़क सुरक्षा नियमो की अनदेखी करते है। और हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ नहीं समझकर अपनी जिम्मेदारी नही निभाते। इस दौरान आये हुई सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई।
समारोह में कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित गया। समापन समारोह कार्यक्रम में विभिन विद्यालयों के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन करने से होने वाली दुर्घटनाओं के बाद वाहन चालक व उसके परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को लेकर तैयार नुक्कड़ नाटक में प्रस्तुति पेश करने वाले कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। बच्चो द्वारा देशभक्ति के गीतों पर भी प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए माह भर में आयोजित की गई रंगोली, स्लोगन, पोस्टर, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों के साथ नुक्कड़ नाटक व अभियान में सहयोग करने वाले विभिन्न संगठनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। एवं पूरे माह जागरूक करने वाले कार्यक्रमों की झलकियां भी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को दिखाई गई। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन सोमलता यादव, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह, एडीएम प्रमिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know