औरैया // उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के राजभवन में शुक्रवार को प्रादेशिक फल एवं शाकभाजी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के किसान अपनी शाक भाजी व फूल लेकर पहुंचे थे वहीं औरैया जनपद के ब्लॉक भाग्यनगर के गाँव अटा के उन्नतशील किसान अभिषेक मिश्रा ने भी अपनी शिमला मिर्च का प्रदर्शन किया प्रदर्शनी में विशेषज्ञों ने शिमला मिर्च को आकार, रंग, चमक व वजन आदि मापदंडों पर खरा पाकर प्रथम स्थान के लिए चयनित किया खास बात ये रही कि अभिषेक ने ये सफलता जनपद में पाली हाउस में शिमला मिर्च उगाने वाले किसानों को पछाड़कर हासिल की है 6 जनवरी को सदर ब्लॉक में आयोजित प्रदर्शनी में शाक भाजी के स्टॉल में एपल बेर व शिमला मिर्च के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अभिषेक को सम्मानित किया था जिला उद्यान अधिकारी अनूप चतुर्वेदी ने बताया कि 8 फरवरी को लखनऊ में अभिषेक को सम्मानित किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know