जालौन:- #जिलाधिकारी_प्रियंका_निरंजन ने पूर्व से संचालित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त ”कौन बनेगा नन्हां कलाम” वैज्ञानिक नवाचारों के लिए अभिनव योजना की जानकारी ली एवं भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही इस योजना को भविष्य में अच्छे तरीके से वृहद स्तर पर संचालित रहने की इच्छा जाहिर करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल एवं उनकी टीम को निर्देश दिये। उक्त योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019 के 81000 छात्रों में चयनित 15 छात्रों को जिलाधिकारी महोदया ने हरी झंडी दिखाकर अन्वेशिका शिक्षा सोपान के 3 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु कानपुर रवाना किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। उक्त प्रशिक्षण आई0आई0टी0 कानपुर के रिटायर्ड एवं यशभारती से सम्मानित प्रो0 एस0सी0 वर्मा के संरक्षण में दिया जायेगा। वर्ष 2020 की परीक्षा हेतु अब तक लगभग 75000 छात्रों का पंजीकरण किया जा चुका है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know