उतरौला(बलरामपुर)

स्वर्गीय संजू मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एस आर क्रिकेट क्लब उतरौला ने सिटी उतरौला को आसानी से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर ली।
अंपायर अकरम खान एवं अबुल काजिम खान डबलू ने टॉस कराया।
एसआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 181 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिटी उतरौला की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। जो अंत तक संभल ना सकी।
ग्यारहवें ओवर में 102 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई ।
मैच में तूफानी पारी खेलते हुए पचासी रनों का योगदान देने वाले एस आर के रजत सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने पर इस्तियाक को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण से पूर्व उतरौला के पूर्व खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद, एडवोकेट राकेश श्रीवास्तव राजन, हक्का, बदर, हैदर दिलीप, एसएम खालिद, डॉक्टर वारिस अली, मलिक अब्दुल कादिर, नफीसुद्दीन, इसरार अंसारी, अहमद रिजवी सहित कई अन्य खिलाड़ियों के अलावा अखलाक अहमद, इमरान उर्फ भोलू को बेस्ट कमेंटेटर के लिए अलफलाह कमेटी की तरफ से अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के उप विजेता टीम को नगद पन्द्रह हज़ार, ट्रॉफी एवं विजेता टीम को तीस हजार व ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान, डॉक्टर एहसान खान, डॉक्टर अब्दुल रहीम सिद्दीकी, डॉक्टर शेहाब जफर, समीर रिजवी, साकिब महमूद, राशिद महमूद, अल्ताफ अहमद, फरहान नईम खान, आफाक रजा, साहिल खान सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों से एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज का मैदान खचाखच भरा रहा।


असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने