- चित्रकूट ब्यूरो मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने विधानसभा में क्षेत्र के आदिवासी परिवारों निषाद और प्रजापति समाज तथा सामान्य व पिछड़े वर्ग के गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग करते हुए सदन में मुद्दा उठाया विधायक ने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में आदिवासी कोल समाज के तमाम परिव कच्चे घरों में रहते हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य बढ़ाकर ऐसे परिवारों को आवास दिए जाने चाहिए । इसी प्रकार मऊ क्षेत्र में यमुना नदी के तटवर्ती ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर निषाद समाज के लोग रहते हैं । जो विभाग की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित है । ऐसे परिवारों को मत्स्य पाल आवंटन , मछुआ आवास योजना , विवाह योजना व बीमा योजना आदि योजनाओं लाभ दिलाया जाना चाहिए । इसी प्रकार प्रजापति समाज के परिवारों का जीविकोपार्जन मिट्टी के बर्तन बना होता है । ऐसे परिवारों को उनके कार्य के लिए उपयोगी चाक आदि उपकरण उपलब्ध कराने वाली योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था का आभाव है । ऐसे में पाठा क्षेत्र सिंचाई की व्यस्था दुरुस्त करने और नई नहरों के निर्माण के लिए आवश्यक
अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबों का भी रखें ख्याल ।आनन्द
sandeep kumar dwivedi
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know