चित्रकूट ब्यूरो इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय , क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा गोस्वागी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी में एक प्रेस वार्ता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा के आतुर लोगों को इग्नू द्वारा सत्चालित पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देना था । इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रीना कुमारी , प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल , समन्यक डॉ धर्मेन्द्र सिंह , सहसमन्वयक अमित कुमार सिंह व सुनीता सिंह डायरेक्टर उन्नयन संस्था लखनऊ उपस्थित रहे । डॉ रीना कुमारी सहायक क्षेत्रीय निदेशक , इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने सम्बोधन के दौरान कहा कि शिक्षा के अभाव में विकसित राष्ट्र की कल्पना अधूरी है । इग्नू का उद्देश्य बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों को उच्च शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना है । इग्नू 21 विद्यापीठों के माध्यम से मानविकी , कानून , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , शिक्षा , सतत् शिक्षा , कम्प्यूटर , कृषि , स्वास्थ्य विज्ञान , पत्रकारिता इत्यादि से संबंधित पाठ्यक्रमों का सचालन करता है । डिजिटल इण्डिया के सपनों को साकार करने के लिए इग्नू ने विद्यार्थियो को ऑनलाइन प्रवेश , परीक्षा फार्म भरने की सुविधा प्रदान की है । डॉ रीना कुमारी से छात्र / छात्राओं ने अनेक बिन्दुओं , दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एवं इग्नू नियमावली के बारे में विस्तार से चर्चा किया । छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपना कार्यक्रम न्यूनतम् समय पर पूर्ण करना चाहिए एव जब तक अत्यन्त आवश्यकता न हो , कार्यक्रम की अवधि को लम्बित नहीं करना चाहिए । छात्रों को यह भी सलाह दी गयी कि वे अपने अध्ययन केन्द्र पर आयोजित परामर्श सत्रों में अपनी उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित करें । जिससे अध्ययन कार्य में आ रही कठिनाइयों का समाधान अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध परामर्शदाता कर सके । डॉ रीना कुमारी ने बताया कि जनवरी 2021 सत्र में प्रवेश हेतु अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2021 है । स्नातक एव परास्नातक पाठ्क्रमों में नामाकित विद्यार्थी कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम जैसे भोजन एवं पोषण , आपदा , प्रबन्धन , अंग्रेजी शिक्षण , जैविक खेती , जल प्रबन्धन , साइबर लॉ में प्रवेश ले सकते हैं । स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिरीएट्रिक केयर , असिस्टेन्स . सामान्य ड्यूटी सहायक , फ्लेबोटोमी सहायक एवं गृह स्वास्थ्य सहायक उपलब्ध है । जिनकी अवधि छ : माह है । इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर युवा मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा एक माह का प्रशिक्षण अस्पताल के द्वारा प्रदान किया जायेगा । प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल ने बताया छात्र / छात्राओं को इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर नौकरी एव रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की । समन्वयक डॉ धर्मेन्द्र सिंह भी छात्र / छात्राओं को इग्नू के पाठ्यक्रमों का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र / छात्राओं को जागरूक किया । सह समन्वयक डॉ अमित कुमार सिंह सभी का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने