मथुरा ||बरसाना थाने के सहार पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बझेड़ा तहसील गोवर्धन से 14 बर्षीय बालक ललित 22 फरवरी के दिन स्कूल न जाने पर माँ के डांटने पर अपने साथ बीस हजार रुपये लेकर अचानक गायब हो गया।*
*जिसका रंग सांवला ,लम्बाई 5फुट 4 इंच क्रीम कलर की पेंट सफेद शर्ट नीली जैकेट पहने हुए था और फिर वापस घर नहीं पहुंचा।*
*परिजनों ने पहले अपने स्तर पर ललित की तलाश जान पहचान वाले ,नाते रिश्तेदार एवं आस पास के जगहों पर की, लेकिन जब कोई पता (सुराग )नहीं चल पाया।*
*तो 24 फरवरी को पुलिस थाना बरसाना में सत्यप्रकाश पुत्र विजय सिंह अपने पुत्र की गुमशुदगी रिपोर्ट का मामला दर्ज करवा दिया।*
*परिजनों ने लोगों से गुहार लगाई है ,कि अगर युवक के बारे किसी को कोई भी जानकारी मिलती है।*
*तो बताने वाले को इक्कीस सौ रुपया नगद इनाम दिया जाएगा। बालक के बारे में सूचना देने को तुरंत इन मोबाइल नम्बरों*
*7055372219 पर जानकारी दें।*
*एस एच ओ थाना बरसाना 9454403936*
*चौकी प्रभारी सहार 8630539265*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know