सिटी सेंटर उत्सव गृह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

० पूर्वजों की स्मृति में कवियों का होगा सम्मान

उरई (जालौन)। साहित्यक संस्था तुलसी के तत्वावधान में 20 फरवरी दिन शनिवार को शहर के स्टेशन रोड़ सिटी सेंटर उत्सव गृह में स्मृति शेष पूर्वजों की स्मृति में कवियों का सम्मान तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।उक्त बात की जानकारी आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रभात तिवारी एवं वीरेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से कवियत्री प्रियंका राय (लखनऊ), श्रीमती मीरा तिवारी प्रतापगढ़, डा. के. के. अगिनहोत्री कानपुर, अर्जुन चांद झांसी, देवेंद्र चतुर्वेदी महोबा, संजीव कुलश्रेष्ठ पुखरायां, हरनाथ सिंह बामौर सहित आदि की स्वीकृति मिल चुकी है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य जनपदों के कवि भाग लेगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धरामदास महाराज महंत ठड़ेशवरी मंदिर तथा पं. यज्ञदत्त त्रिपाठी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रुप में विधायक गौरीशंकर वर्मा मौजूद रहेंगे। वार्ता के दौरान विवेक गुप्ता, विशम्भर तिवारी, दिनेश अग्रवाल, विजय गुप्ता,  दिनेश गुप्ता कदौरा, शायर शफीकुर्रहमान कश्फी, अजय इटोरिया मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने