गोंडा - इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के सभी चारो पीएचसी में जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को किया गया। क्षेत्र के अनेक लोगो ने आकर इसका लाभ लिया।
इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉ0 स्वेता त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के माध्यम से आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के समीप ही दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी के इलाज करने से बेहतर है उसका बचाव, इसलिए यदि बीमारी के बारे में समय से पता चला जाए तो इलाज बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहाकि इस इस मेले के माध्यम से गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श और जरूरी सेवाएं, परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके फायदे भी बताये गए। इसके साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार की सुविधाएँ भी मेले में दी गई। बताया कि मेले में क्षेत्र के लोगो का निःशुल्क जांच व इलाज किया गया तथा जरूरी दवाइया भी वितरित की गई। साथ ही इन मेलों के द्वारा बच्चों में डायरिया व न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं भी दी गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब निर्धन और बंचित लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा यहां मेले में उनके आस पास ही उपलब्ध करायी जा रही है जो आगे भी हर रविवार को आयोजित होगा। अधीक्षक ने बताया कि सभी चारो जगह कुल मिलाकर 440 मरीजो का इलाज हुवा।
ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकिया मनोहरजोत में यह मेला लगा जहां पर 115 लोगो ने इसका लाभ लिया। पीएचसी सदाशिव में फार्मेसिस्ट अनिल मिश्र के देखरेख में यहां जन आरोग्य मेला आयोजित हुवा। यहां 102 लोगो को सेवा दी गई। इसी प्रकार क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकी नगर और बाबागंज में भी यह मेला आयोजित हुवा जहां लोगो ने इसका लाभ लिया। यहां क्रमशः 92 और 131 लोगो का इलाज हुवा।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know