अंबेडकरनगर जिले तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत सर्वदलीय बैठक की माँग पर शासन प्रशासन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया या पदुमपुर में एप्रोच मार्ग निर्माण के लिए सकारात्मक सोच के साथ अग्रसर है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए परन्तु यह सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सीमित न हो बल्कि जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए इसके लिए संघर्ष समिति हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है । उक्त बातें संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने कम्हरिया घाट पर आयोजित सर्वदलीय महापंचायत में हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कही । आपको बता दें कि सर्वदलीय महापंचायत की अध्यक्षता पंडित हरिशंकर मिश्रा ने किया जबकि संचालन सपा के वरिष्ठ नेता बालगोविन्द त्रिपाठी ने किया । महापंचायत में क्षेत्र के सभी दलों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिसमें भाजपा नेता ग्राम्य विकास बैंक के चेयरमैन यमुनाप्रसाद चतुर्वेदी, संजय सिंह, बसपा से राजेन्द्र पटेल,उदयभान गौतम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा सहित सपा पार्टी एवं यूपीडा के अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे । आलापुर विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र से गुजरने वाले निर्माणाधीन गोरखपुर एक्सप्रेस वे मे कहीं भी किसी प्रमुख मार्ग से जुड़ाव की व्यवस्था नहीं है जिसकी माँग संघर्ष समिति के माध्यम से शासन प्रशासन से की गई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश परजिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी आलापुर गोरखपुर एक्सप्रेस -वे पर चढ़ने के लिए कट मार्ग की माँग को उचित बताते हुए शासन को अवगत कराया और यूपीडा अधिकारियों से एप्रोच मार्ग बनाये जाने को निर्देशित किया गया है ।महापंचायत में उपस्थित यूपीडा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही एप्रोच मार्ग का काम चिन्हित कर शुरू कर दिया जाएगा जिसका उपस्थिति लोगों ने स्वागत किया । इस मौके पर महापंचायत को योगेन्द्रनाथ त्रिपाठी ,यमुना प्रसाद, चतुर्वेदी, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्रा,ब्लाक प्रमुख धर्मराज यादव,जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र निषाद,,रणविजय सिंह, सुरेन्द्र वर्मा आनन्द सिंह राणा ,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, दूधनाथ पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया और अपनी मांगों को धरातल पर पहुँचने तक संघर्ष करने का एलान किया । महापंचायत में श्यामसुंदर द्विवेदी, हरिशंकर मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रधान सुक्खू कनौजिया,अशोक पाण्डे, कृपाशंकर सिंह, एडवोकेट शशिकान्त मिश्रा, अरूण कुमार त्रिपाठी, जयप्रकाश पाण्डे जनार्दन पाण्डे ,राजन कन्नौजिया, मो आसिफ सिद्दीकी ,दीपक निषाद शम्भूनाथ तिवारी, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने