*- आयुक्त चित्रकूट ब्यूरो आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बादा दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन , पेयजल , वरासत अभियान आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बादा ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि नित्रकूट भगवान श्रीराम की तपोस्थली है । जहा पर आप लोगों को कार्य करने का अवसर मिला है । अपने विभाग की तरफ से यह सोने कि धार्मिक चित्रकूट क्षेत्र को कैसे साफ , स्वच्छ व सुंदर बनाए । उन कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए , ताकि चित्रकूट को सुंदर चित्रकूट बनाया जा सके । उन्होंने कहा की में जिलाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बधाई देता है कि प्रदेश में विकास कार्यों के विदुओं पर जनपद चित्रकूट प्रथम स्थान पाया है । इसी प्रकार से विकास कार्य कराए जाए । ताकि जनपद तथा मंडल हमारा प्रथम स्थान पर प्रदेश में बना रहे । इस सोच के साथ कार्य कराएं । उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता लघु सिनाई से जानकारी की । जिसमें अधिशासी अभियंता ने बताया कि जनपद में चार पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं । जिसमें चांदी बांगर , सिलौटा मुस्तकिल , भरथौल तथा रैपुरा के अलावा जो मऊ तथा बरगढ़ पेयजल योजनाओं में तीन गाव छूट गए थे . वहा पर ट्यूबवेल के माध्यम से हर घर नल योजना से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जाएगा । आयुक्त ने प्रत्येक योजना के संबंध में ग्राम पंचायत . राजस्व ग्राम . जनसख्या . इंटेक बेल , ओवरहेड टैंक , सी डब्ल्यू आर . ओ एस टी . पाइपलाइन , कनेक्शन आदि विभिन्न बिदुओं की गहनता से समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई तथा कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है । शासन की शुद्ध पेयजल योजना के संकल्प को पूरा कराया जाना है । जो शासन द्वारा समय सीमा तय की गई है । उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाए । उन्होंने जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय से कहा कि प्रतिदिन इसकी समीक्षा करें तथा प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया जाए । उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई से यह भी कहा कि जो कार्यदाई संस्थाएं इस योजना पर कार्य कर रही हैं उनकी बैठक भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराया जाए । कहा की जो इटेक वेल व सीडब्ल्यूआर की जगह चिन्हित की गई है । वहा का स्वायल टेस्टिंग तथा समय से एनओसी व डिजाइन स्वीकृत कराकर कार्यों को शुरू कराया जाए । जहां पर कोई समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाए , ताकि शासन स्तर से निस्तारण कराया जा सके । जिन पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों की डिजाइन अभी तक स्वीकृत होकर शासन से प्राप्त नहीं हुई है उसके लिए मेरी तरफ से पत्र भेजा जाए । इसके अलावा जनपद स्तर पर संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो आशिक तथा बंद पड़ी है उसका भी विवरण उपलब्ध कराया जाए तथा रेट्रो फिटिंग का कार्य भी कराया जाए । उन्होंने परियोजना प्रबंधक जल निगम तथा जल संस्थान को निर्देश दिए कि जो पुरानी पेयजल योजनाएं हैं । उनका विवरण उपलब्ध कराया जाए । ताकि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत शामिल करें ताकि उन गाव को भी पेयजल

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने