NCR News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गैर-रणनीतिक क्षेत्र के पीएसयू के निजीकरण की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि बिजनेस करना सरकार का काम नहीं है। सरकार का ध्यान जन कल्याण पर होना चाहिए। बहुत सारे ऐसे पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज हैं, जो लगातार नुकसान में चल रहे हैं।ऐसे में सरकार को अक्सर इन एंटरप्राइज की मदद करनी पड़ती है और इसमें टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च होता है। पीएमबजट 2020-21 में िनजीकरण दृष्टिकोणविषय पर वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में भारत को वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को निजी बैंकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने निजी बैंकों के सरकारी बैंकिंग कामकाज करने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। यानी अब निजी बैंक भी सरकारी बिजनेस के लिए आवेदन कर सकेंगे।प्रतिबंध हट जाने से सरकार से जुड़े बैंकिंग लेनदेन जैसे टैक्स इकट्ठा करने, राजस्व से जुड़े लेनदेन, पेंशन भुगतान जैसी लघु बचत योजनाओं में भी निजी बैंकों के जरिये निवेश किया जा सकेगा। इससे निजी बैंकों की साख और कारोबार दोनों में बढ़ोतरी होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने