ब्लॉक जालौन के ग्राम खनुआ मे गौशाला की बाड़ तोड़कर गायों ने किया फसल बर्बाद।
👉जिन किसानो की फ़सल मे नुकसान हुआ कुछ देर के बाद इकठ्ठा हुए ग्रामीणो मे!!👈
जालौन /ब्लॉक जालौन में बनाई गई गौशालाओं की जमीनी हकीकत दिन ब दिन खराब होती चली जा रही है!आए दिन गौशालाओं में बदइंतजामी और अव्यवस्था के कारण गौ वंशों की दुर्दशा और मौत जगजाहिर हो गई है!आज़ तो जनपद जालौन के खनुआं गांव में गौशाला में बंद गायों ने गौशाला की चहारदीवारी के लिए लगाई गई घटिया जाली तोड कर समीप के खेतों में खड़ी फसल चर ली। खडी फ़सल को हुए नुकसान के बाद इकठ्ठा हुए ग्रामीणों ने गौशाला संचालक और प्रधान पर बदइंतजामी का आरोप लगाया और कानूनी कार्रवाई करने के लिए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया है!स्थानीय सूत्रों की अगर मानें तो खनुआं गांव में बनी गौशाला में गौ वंशों के लिए ना तो समुचित भोजन है और ना ही कोई अन्य व्यवस्थाएं। ऐसे में गौ वंशों ने भूखे होने पर ही गौशाला की चहारदीवारी में लगी जाली तोड दी और फसलों को चर कर अपनी भूख शांत की!
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know