डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

बहराइच 24 फरवरी। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अन्तर्गत बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, बाल संरक्षण, कन्या सुमंगला, बाल विवाह निवारक प्रतिषेध अधिनियम एवं नारी सशक्तीकरण के सम्बन्ध में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में कराये गये कार्यों का विवरण जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।  
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा जागरूकता कार्यो की सराहना करते हुए और अधिक प्रचार-प्रसार का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कन्या सुमंगला योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए श्री कुमार ने जिला प्राबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों के स्तर पर प्रगति में विलम्ब हो रहा है ऐसे विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही की जाय। बाल मजदूरी पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल मजदूरी से रेस्क्यू किये गये बच्चों के पुनर्वासन के लिए नियमित मानीटरिंग की जाय साथ ही रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुनर्वास भी सुनिश्चित किया जाय। स्पांसरशिप योजनाओं पर चर्चा करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिया कि बजट माॅग के सम्बन्ध में प्रत्येक माह स्मरण पत्र भेजवायें एवं सभी बैठकों में बजट की अनुपलब्धता से आ रही समस्याओं पर चर्चा भी की जाय। 
बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पयागपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा व बाबू राम, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, देहात संस्था के डाॅ. जितेन्द्र चतुर्वेदी, एक्शन एड के अब्दुल कादिर, प्रथम संस्था अश्वनी चैबे सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने