सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
हल्का लेखपाल पर गाँव में राजनीति  करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने आय जात प्रमाण पत्र व वरासत के नाम पर 500-5000रूपये की मांग करने की शिकायत जिलाधिकारी से 
उतरौला तहसील के ग्राम पंचायत गजपुर ग्रिंट के आद्या प्रसाद पुत्र रिक्खी ने जिलाधिकारी बलरामपुर को दीए शिकायत में आरोप लगाया है कि गजपुर ग्रिंट में नियुक्त लेखपाल उमेश शुक्ला आय जात व वरासत के नाम पर 500से 5000 रूपया मांगता है पैसा न देने पर गलत रिपोर्ट लगाता है शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी देता है इतना ही नहीं अपने स्वार्थ के लिए गाँव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए एक समुदाय विशेष के नाम से दूसरे समुदाय विशेष के व्यक्ति के विरूद्ध फर्जी शिकायत स्वयं करता है फर्जी शिकायत के नाम पर ग्रामीणों से धन ऐंठता है लेखपाल के उक्त कृत्य से दो समुदायों के बीच एक दूसरे के प्रति अविश्वास पनप रहा है 
आद्या प्रसाद ने जिलाधिकारी से उक्त लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करने मांग की है लेखपाल उमेश शुक्ला ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। 
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने