उतरौला (बलरामपुर) नगर में जाम की समस्या लाइलाज हो चुकी है नगर वासियों व यात्रियों को जाम में जूझना मजबूरी हो गई है। सड़कों पर अतिक्रमण के चलते समस्या और भी गंभीर हो गई है।
नगर के मुख्य मार्ग,हाटन रोड,ज्वाला महारानी मंदिर,श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे,बी बाजार आदि स्थानों पर जाम की समस्या बहुत विकराल हो चुकी है इन स्थानों की हालत यह है कि अस्थाई दुकानदारों से लेकर गुमटी वह ठेले वालों सहित अन्य फुटपाथ दुकान दारों ने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर रखा है। इससे राहगीरों को हर समय जाम से जूझना पड़ता है। सड़क के किनारे दोनों पटरियों पर जहां अस्थाई दुकानदारों ने कब्ज़ा कर रखा है वहीं सब्जी विक्रेता पटरियों पर एक जगह दुकान लगाकर वस्तुएं बेचते हैं। मार्ग सकरी हो जाने से पैदल चलने वालों को भी मुश्किल होती है।
जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं नगर में स्थित आधा दर्जन इंटर कालेजों के छात्र जब छूटते हैं तो उस समय आवागमन थम सा जाता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know