मथुरा ||गोवर्धन शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा । देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के लिए गिर्राज तलहटी में बीएसएफ के जवानों ने अनूठी श्रद्धांजलि पेश की। बीएसएफ की 178 बटालियन के लगभग 25 जवानों द्वारा बीएसएफ के ब्रास बैंड कि मधुर धुनों के साथ ऐसी जुगलबंदी पेश की, कि लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो भारत माता की जय कारे लगाने लगे।  दानघाटी मंदिर के सामने प्रांगण में बीएसएफ के जवानों ने कार्यक्रम का शुभारंभ ओम जय जगदीश की धार्मिक धुन के साथ किया जिसके बाद लोगों के मनोरंजन  के लिए सदाबहार फिल्मी तथा शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए देशभक्ति धुनें बजाई। मेरा रंग दे बसंती चोला और हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए जैसी धुनों पर लोग झूमते नज़र आये। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पेप सिंह ने बताया कि लोगों और सेना के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और आर्मी के जवानों की कला का आम लोगों के बीच प्रदर्शन करने के साथ-साथ अमर जवानों को श्रद्धांजलि के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने