NCR News:आरके पुरम इलाके से पुलिस ने दो कांट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार किया है। इनके निशाने पर कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता सुशील पंडित थे, जिन्हें मारने के लिए बीस लाख रुपए का ठेका दिया गया था। आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह (25) लखन (21) के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें दो पाकिस्तान निर्मित हैं। इनसे एक मोबाइल भी मिला है, उसमें सुशील पंडित की फोटो है।डीसीपी साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक इंगित प्रताप सिंह ने बताया आरके पुरम थानाध्यक्ष राजेश शर्मा की टीम को इन दोनों के बारे में इनपुट मिला था। पता चला था कि दोनों हथियार के साथ इलाके में घूम रहे हैं, जिन्हें पुलिस टीम ने वेंकटेश्वर मार्ग से पकड़ लिया। उनके पास से दो देसी और दो विदेशी पिस्टल बरामद हुई। दोनों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ उन्हें इस हत्या की सुपारी की पंजाब जेल में हत्या के मामले में बंद प्रिंस उर्फ टूटी ने दी थी।प्रिंस लखन का बचपन का दोस्त है। उसने दोनों को इस काम के बदले दस दस लाख रुपए देने का वादा किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है एडवांस के तौर पर उन्हें बीस हजार रुपए दिए भी जा चुके थे। सुशील पंडित मानवाधिकार कार्यकर्ता और हिव कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। वह कश्मीर के मसलों पर अक्सर बोलते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने