NCR News:दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में 2008 से जनवरी के महीने में सबसे अधिक सातशीत लहरदिन रहे। इससे पहले 2008 में 12 ऐसे दिन रिकॉर्ड किए गए थे। मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 2020 और 2019 में मात्र एकशीत लहरदिन जबकि जनवरी 2013 में छहशीत लहरदिन दर्ज हुए थे। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम पारा 3.1 डिग्री रहा। पिछले एक हफ्ते में रविवार चौथा शीत लहर दिन रहा। इससे पहले मंगलवार को 2.1 और बृहस्पतिवार को 3.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। शुक्रवार को चार डिग्री पारा रहा था। नववर्ष के पहले दिन 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था जोकि पिछले 15 सालों में जनवरी के महीने में सबसे कम था।मौसम विभाग के अनुसार साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हल्के से घना कोहरा रहने का अनुमान है। स्काईमेट के अनुसार, पहाड़ी राज्यों से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखेगी जहां हल्की बारिश हो सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने