NCR News:कोरोना ने 34 सालों में पहली बार फरवरी के महीने में सूरजकुंड की वादियों में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले पर ग्रहण लगा दिया। संभावना जताई जा रही है कि यदि हालात सामान्य रहे तो अप्रैल में मेला लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास मेला लगाने संबंधी फाइल पहुंच गयी है। हरियाणा टूरिज्म और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाना है। लेकिन अप्रैल में प्रस्तावित मेला का आकार क्या होगा और कितने दिन तक मेला लगेगा, अभी इस पर फैसला लेना बाकी है। क्योंकि गर्मी के दिनों में मेला का आयोजन लंबे समय तक चलाना संभव नहीं होगा।बता दें कि हर साल फरवरी माह में पर्यटकों को सूरजकुंड में मिनी भारत की झलक देखने को मिलती थी। इस बार 35वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले का आयोजन होना था लेकिन कोरोना की वजह से सरकार ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है। 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले में देश विदेश के कलाकार और कलाओं का संगम होता था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने