गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 20 फरवरी 2020 जनपद अंबेडकरनगर में एक माह पहले शुरू सड़क सुरक्षा माह को आज एक महीना पूरा हो गया है। जिसके बाद आज सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।उक्त अवसर पर गुड़ सेमीरिटेंन स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालकों एवं यातायात कर्मियों को सम्मानित किया गया साथ साथ  जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा वास्तव में सड़क पर जिस तरह से लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं, उनमें सड़कें नहीं व्यक्ति या वाहन चालक स्वयं कसूरवार है।ओवर स्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रैफिक नियमों की जानकारी न होना संभवत: इसके मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि बचाव के नियमों की सही जानकारी से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई की वह अपने परिजनों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने देंगे। इस दौरान  आर आई बिपिन रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को परिवहन विभाग द्बारा सड़क पर वाहन चलाने के नियमों और सावधानियों के बारे में बताया गया है। इसके अलावा उपसंभागीय परिवहन अधिकारी बी डी मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह भले ही खत्म हो गया हो लेकिन समय समय राज्य सरकार द्बारा ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए जिससे आमजन जागरूक रहे और दुर्घटनाओं में कमी आये। जिला कलेक्टर ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया है। सड़क सुरक्षा माह में जनता को जागरूक किया गया है कि वह सड़क पर वाहन चलाने के नियमों का सुचारू रूप से पालन करें जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई प्रत्येक जिंदगी कीमती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने