*हाईटेंशन तार गिरने से एक एकड़ फसल जली*

गोंडा। चिड़ियापुर पंच गांव के निकट बिजली की हाई टेंशन लाइन खेत में गिरने से गांव निवासी एक किसान की एक एकड़ गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई।
दरअसल विद्युत उपकेंद्र धानेपुर से ही रेतवागाड़ा समेत आस पास तमाम गांवों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन तमाम स्थानों पर जर्जर पोल व विद्युत तार लगे हुए हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।


गुरुवार की सुबह विद्युत उप केंद्र धानेपुर के अंतर्गत आने वाली 11 हजार की बिजली की लाइन जो ग्राम पंचायत रेतवा गाड़ा के मजरा चिड़ियापुर के पंच गांव निवासी किसान के खेत से निकलती है।
लाइन का तार टूट कर खेत में गिरने से करीब 7 बीघे गन्ने की फसल जलकर बर्बाद ही गयी है।किसान सत्येन्द्र ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही से उनके गन्ने की फसल जली है, जिससे दो लाख का नुकसान हुआ है विभाग के ऊपर क्लेम करेंगे।



बलरापुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने