औरैया // नारायनपुर निवासी रामचरण चतुर्वेदी ने कोतवाली में तहरीर देकर कोटा डीलर व उसकी पत्नी के खिलाफ भाई को लहूलुहान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है पीड़ित ने बताया कि उसका रजनी देवी के नाम से राशन कार्ड है शनिवार को दिबियापुर रोड स्थित कोटा डीलर परशुराम के यहाँ राशन लेने गया था कोटा डीलर घटतौली करके राशन वितरित कर रहा था विरोध किया तो कोटा डीलर व उसकी पत्नी झगड़ा करने लगी रामचरण ने बताया कि इसी बीच उधर से भाई शिवम गुजर रहा था उसने कोटा डीलर की इस हरकत का वीडियो बनाया इस पर कोटा डीलर व उसकी पत्नी ने भाई का मोबाइल और पर्स छीन लिया भाई के सिर पर प्रहार कर दिया मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जाँच शुरू की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know