दो महिलाओं सहित तीन टप्पेबाज गिरफ्तार

घरों में जाकर भोलीभाली महिलाओं को बेबकूफ बना कर पार कर देते हैं जेबर



कोंच। कैलिया पुलिस ने रविवार को तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह गिरोह ज्यादातर ग्रामीण अंचलों मेें सक्रिय रह कर घरों में जाकर भोलीभाली महिलाओं को अपने जाल में फांस कर जेबर आदि उड़ा देता हैै और चंपत हो जाता है। पुलिस ने इन टप्पेबाजों के पास से कुछ जेबरात भी बरामद किए हैं। बिहार राज्य के रहने बाले इन लोगों ने फिलहाल सीमावर्ती एमपी के ग्वालियर में डेरा डाले हैं।
सीओ राहुल पांडे ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की सुबह एसएचओ कैलिया महेश कुमार को सूचना मिली कि इलाके में सक्रिय टप्पेबाज गिरोह के कुछ लोग पीपरी तिराहे के पास देखे गए हैैं। उन्होंनेे एसआई मुकेशकुमार सिंह, एसआई राकेश कुमार, सिपाही ऋषिसिंह, महिला सिपाही शिवानी व दीपिका सिंह के साथ दबिश देकर तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनके पास से दो मंगलसूत्र, तोडिय़ां, ब्रेसलेट आदि सामान भी बरामद हुआ है जो महिलाओं को बेबकूफ बना कर ठगे गए हैं। पकड़े गए गिरोह सदस्यों के नाम संदीप खटिक पुत्र कमलेश, उसकी पत्नी गायत्रीदेवी तथा अनुज वधु विपाशा पत्नी सोनू निवासी लक्ष्मणपुरा तानसेन रोड गिर्द ग्वालियर को संबंधित धाराओं मेें जेल भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि यह गिरोह घरों में पुराने वर्तनों के बदलेे नए वर्तन तथा जेबरों को साफ करने का झांसा देकर ठग लेते हैं और रफूचक्कर हो जाते हैं।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने