राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय विभाग के जनपदीय कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने विभागीय कर्मचारियों के साथ हलिया ब्लाक के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर टीबी रोग के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजित किया। बरौंधा क्षेत्र के मुसहर बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों,अध्यापकों को टीबी जैसी घातक बीमारी के लक्षणों की जानकारी दी दी। यह भी बतायाकि 15 दिनों से अधिक समय तक खांसी, खांसी के साथ बलगम, खून आना, भूख न लगना, सीने में दर्द बना रहना, लगातार वजन में कमी आना, रात को अक्सर बुखार बना रहता है। आपके किसी परिचित, पड़ोस में इस तरह के लक्षण मिले तो तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। स्वास्य केंद्र पर जांच की नि:शुल्क व्यवस्था है। टीबी प्रमाणित होने की दशा में मुफ्त में दवा भी दिया जाएगा। साथ ही रोगी का उपचार पूरा होने तक पोषण योजना के तहत शासन से 500 रुपये प्रति महीने मरीज के खाते में भेजा जाएगा। इसके अलावा टीबी रोगी को सावधानी बरतने खांसते, दूसरे से बात करते समय मुंह पर रूमाल, गमछा, मास्क आदि का उपयोग करने की सलाह दी। छात्रोंे से अपने घर के साथ अपने आसपास के दस घरों के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने क्षेत्र के निजी चिकित्सकों से भी संपर्क किया। शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, बैजनाथ, अध्यापक सेखई राम विश्वकर्मा, गोविंद प्रसाद, प्रशांत सिंह आदि रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know