*ब्रकिंग न्यूजः*

*दिनाँक: *12.2.2021*

*दिल्ली, रिंकू शर्मा हत्याकांडः* 

*मृतक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, परिजनों को बंधाया ढा़ढस, अधिकारियों से कहा रासुका के तहत दर्ज किए जाए मामले, स्पीडी ट्रायल में दोषियों को दी जाए फांसी, यूपी के तर्ज पर दोषियों के ढहाए जाए घर, कहा लगातार हो रही हिंदूओं की हत्या पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की चुप्पी है शर्मनाक, मृतक के आश्रितों को दी जाए 1 करोड़ की राशि और सरकारी नौकरी*

दिल्ली के मंगोलपुरी में बुधवार 10 फरवरी की रात एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता 25 वर्षीय रिंकू शर्मा की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद देशभर में लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंगोलपुरी स्थित मृतक रिंकू शर्मा के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी लोग आपके साथ है। इस दौरान विधायक ने प्रशासन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के तर्ज पर दोषियों के मकान ढहाने के अतिरिक्त स्पीडी ट्रायल के जरिए फांसी की सजा और दिल्ली सरकार से मृतक के आश्रितों को 1 करोड़ रूपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की। 

*दिल्ली में लगातार हिंदूओं पर हो रहे हमले पर केजरीवाल सरकार की चुप्पी संदेहास्पदः*

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर शुक्रवार दोपहर रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों के आंसू देखकर भावुक हो गए। इस दौरान सुदर्शन चैनल के प्रमुख सुरेश चवाहनके, भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ मौजूद रहें। विधायक ने मृतक की माताजी और भाई को ढा़ढस बंधाते हुए कहा कि आज इस भारी दुख की घड़ी में सभी आपके साथ है। रिंकू शर्मा को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश भर से आवाज उठ रही है। सोशल मीडिया आदि के जरिए भी न्याय की मांग चल रही है। किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *लगातार दिल्ली में इस तरह की घटना सामने आ रही है। एक धर्म विशष के लोग जो खुद को भारत में डरा हुआ बताते है कभी बीच सड़क पर अंकित सक्सेना तो कभी ध्रुव त्यागी कभी राहुल राजपुत की निर्ममता से हत्या कर रहे है जिसमें चाकुओं को इस्तेमाल किया जा रहा है। यह किसी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता हैे। इनका दुस्साहस देखिए की एक रामभक्त रिंकू को घर से खींचकर चाकुओं से गोद दिया जाता है उसके बाद घर को आग लगाने की कोशिश की जाती है। यह किसी आतंकी घटना से कम नहीं है क्योंकि इस घटना के बाद से आस-पास के लोग डरे हुए है और आतंकियों का काम लोगों में भय पैदा करना होता है जो इस मामले के द्वारा किया गया है। अधिकारियों से हमारी बात हुई है हमने कहा है कि दोषियों पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज हो और स्पीडी ट्रायल में 15 दिन में फांसी दी जाए। साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की सरकार वोट बैंक की राजनीति में डूबी हुई है इसलिए इन लोगों को दादरी में गौतस्कर अखलाक और झारखंड में तबरेज नाम के चोर की हत्या दिख जाती है लेकिन अपनी दिल्ली में धु्रव त्यागी, राहुल राजपुत, डाॅ नारंग और आज रिंकू शर्मा की हत्या नहीं दिखती। इनकी चुप्पी संदेहास्पद है। एक धर्म विशेष के द्वारा बहुसंख्यकों समाज पर हमला इन लोगों के शह पर एक साजिश के तहत किए जा रहे है जिसकी एक उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की सरकार के लोगों के द्वारा ही पूरी दिल्ली में बांग्लादेशी शरणार्थियों और रोहिंग्या मुस्लिमों को वोट बैंक के तहत बसाकर पूरी दिल्ली की अमन और शांति छीनने का प्रयास किया गया है।* 

*मृतक रिंकू शर्मा के आश्रितों के लिए विधायक ने मांगा 1 करोड़ का मुआवजा और नौकरीः*

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि झारखंड में एक चोर की हत्या पर सरकारी नौकरी और मुआवजा लेकर पहुंचने वाले अरविंद केजरीवाल जी से हम मांग करते है कि *सभी जाति और धर्म के लोगों से समान व्यवहार करते हुए दिल्ली के निवासी मृतक रिंकू शर्मा के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासन से उत्तर प्रदेश की तरह ही दोषियों का घर भी ढहाने की मांग की जिससे भविष्य में इस तरह की हृदयविदारक घटना की पुनरावृत्ति न हो सकें।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने