सिगरेट के रुपये मांगने पर एसओजी महोबा ने ढाबा संचालक को पीटा
उरई जालौन - कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग में यूपी के महोबा की एसओजी टीम का बेखौफ चेहरा सामने आया है, जहां एक ढाबा संचालक को सिगरेट के रुपए मांगना महंगा पड़ गया। महोबा की एसओजी टीम ने सेंगर ढाबा शेखपुर बुजुर्ग खाना खा कर सिगरेट के रुपए मांगने पर ढाबा संचालक व उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की, इतना ही नहीं वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी एसओजी टीम उखाड़ ले गई, इसकी जानकारी पीड़ित द्वारा थाने में दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वही ढाबा संचालक के साथ हुई मारपीट की जानकारी उनके चाचा भाजपा के पूर्व विधायक संतराम सेंगर को हुई तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक जालौन डा यशवीर सिंह से की जिन्होंने पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर को भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । एसओजी महोबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि महोबा की एसओजी टीम एक मामले की जांच करने के लिए कुठौंद आई हुई थी, यहां पर उन्होंने शेखपुर बुजुर्ग स्थित सेंगर ढाबे पर खाना खाया, साथ ही सिगरेट भी एसओजी टीम के सदस्यों ने मांगी, जब ढाबा संचालक ने उनसे रुपए मांगे तो शराब के नशे में धुत पूरी टीम ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट देख कर्मचारी बीच-बचाव करने पहुंचे तो एसओजी टीम द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई, यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन एसओजी टीम सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गई, इस पूरी घटना की शिकायत पीड़ितों द्वारा थाने में की गई, वही घायल कर्मियों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने इस मामले में कहा कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर रहे हैं। और जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know