कृषि कानून के विरोध में किसान नेताओं की ओर से गुरुवार को दोपहर 12 से चार बजे तक रेल रोको आंदोलन के तहत जनपद में स्टेशनों पर अलर्ट रहा। कैंट रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे से ही पीएसी तैनात कर दी गई, जबकि सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्म पर आरपीएफ तैनात रही।
इसी तरह आउटर पर जीआरपी की तैनाती थी। अन्य जिन थाना क्षेत्रों से होकर रेलवे ट्रैक गुजरते हैं, वहां लोकल पुलिस की निगरानी थी। हालांकि जनपद में कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं हुआ। कैंट स्टेशन पर मुख्य हाल, प्लेटफार्म पर पीएसी अलर्ट रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know