*ए एन एम विमला मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*

*सेवानिवृत्ति के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में आयोजित हुआ विदाई समारोह*
गुनौर-गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र भटनवारा में पदस्थ ए एन एम विमला मिश्रा का 31 वर्ष की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्ति के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विदाई समारोह के दौरान डॉ आशीष तिवारी एवं उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा ए एन एम विमला मिश्रा का पुष्गुच्छ एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया,विदाई समारोह में विमला मिश्रा ने अपनी सेवाओं एवं अनुभव पर उद्गार ब्यक्त करते हुए कहा कि हमने पैदल चलकर नदी नाले तैरकर अपनी ड्यूटी पूरी की है,अपने गुजरे दिनों को याद करते हुए विदाई समारोह के दौरान विमला सिस्टर भावुक हो गई ।गरिमामय कार्यक्रम में कृपाराम अहिरवार लैब टेक्नीशियन,रीना चौरसिया ए एन एम द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए गए।रामप्रकाश शर्मा ने चुटकुला के माध्यम से माहौल को खुशहाल बना दिया।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुरेश विल्थरिया ने किया।विदाई समारोह के दौरान ओ पी चौरसिया सेक्टर सुपरवाइजर,सुरेंद्र कुमार सोनी सेक्टर सुपरवाइजर,मृदुल तिवारी रेडियोग्राफर,डॉ भरत नरेश गर्ग,के एल सेन वेक्सीन प्रभारी,डॉ सतीश पांडेय मलेरिया सुपरवाइजर,श्रीमती रुचि जैन ए एन एम,श्रीमती कमलेश शर्मा ए एन एम,सावित्री सिंगरौल ,मीना सिंह ए एन एम सहित अस्पताल स्टॉप एवं काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने