ग्वालियर ||जनवादी पत्रकार संघ द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया गया था जिसका विमोचन गत दिवस किसान नेता सीटू मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम विलास गोस्वामी के द्वारा ग्वालियर में चल रहे किसान आंदोलन के धरना स्थल पर गरिमा  पूर्ण आयोजन करते हुए किया गया इस अवसर पर विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता राम विलास गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनवादी पत्रकार संघ जिसका गठन जन सरोकार की पत्रकारिता के लिए हुआ है जो विगत 3 वर्षों से अपने उद्देश्यों के अनुसार पत्रकारिता की दिशा में एक अच्छा कार्य कर रहा है जनवाद की भावना को समेटे हुए जन सरोकार के लिए पत्रकारिता प्रतिबद्ध हो ऐसा इस संगठन का प्रयास हमेशा से रहा है और आगे भी रहे मैं ऐसी कामना करता हूं ताकि एक स्वच्छ पत्रकारिता का वातावरण फिर से निर्मित हो सके गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनवादी पत्रकार संघ द्वारा जो स्मारिका जय गण- जय तंत्र के स्लोगन के नाम से की गई जिसमें जिन लेखों का संकलन किया गया है वह काबिले तारीफ है साथ ही साथ हमें ऐसी सोच भी रखते हैं कि जैसा संगठन का नाम है और जिन उद्देश्यों को लेकर इस संगठन की स्थापना की गई है उसकी पूर्ति करते हुए एक उज्जवल पत्रकारिता का फिर से निर्माण हो ऐसा  दायित्व संगठन को निभाना चाहिए ,जो स्मारिका प्रकाशित हुई है ।उसे समाज को और पत्रकारिता को एक नई दिशा मिलेगी ऐसा मेरा मानना है।       इस अवसर पर संगठन के संस्थापक सचिव राजकुमार भदोरिया, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष  ब्रजराजसिंह सिकरवार संगठन के सदस्यता प्रभारी नरेंद्र सिकरवार, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शिव करण सिंह राजावत ने  किसान आंदोलन में मौजूद सभी किसानों और किसान नेताओं को स्मारिका भेंट की किसान नेताओं में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे नेता गणों में श्याम यादव, भगवानदास सैनी, छात्र नेत्री एडवोकेट आकांक्षा धाकड़, नेक सिंह सहित सैकड़ों किसान नौजवान साथी मौजूद थे!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने