*प्रेरक स्कूल बनाने के लिए शिक्षकों ने किया मंथन*
गोंडा। शिक्षक भाग्य का निर्माता होता है, शिक्षक विभिन्न पहलुओं पर बच्चों को उनके लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचने के लिए ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करता है। एआरपी बृजेश कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक में व्यक्त किया। संकुल प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि हमें शासन की नीतियों के अनुसार प्रेरणा लक्ष्य मॉड्यूल के अनुसार शिक्षण योजना के अभिलेखीकरण को व्यवस्थित करना होगा।
विद्यालय के संकुल शिक्षक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षा एप्लीकेशन पर उपलब्ध शैक्षिक वीडियो के माध्यम से बच्चों को रुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय प्रबंधन प्रिंट रिच मैटेरियल तथा विद्यालय प्रोफाइल के माध्यम से बच्चों में नैतिक गुणवत्ता विकसित की जा सकती हैं।
गोंडा से अरविंद पाण्डेय की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know