NCR News:स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर सामुदायिक शौचालयों पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा एक निजी संस्था के सहयोग से त्रिलोकपुरी के ब्लॉक-2 के झुग्गी बस्ती इलाके में एक सर्वे करवाया गया। जिसमें लोगों से जाना गया कि वे शौच के लिए कहां जाते है। इस सर्वे के द्वारा यह पाया गया कि क्षेत्र के 95 प्रतिशत लोग घर में बने शौचालयों का प्रयोग करते है और इसके अलावा बच्चे 5 प्रतिशत लोग सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग करते है।मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल ने बताया कि क्षेत्र को साफ.स्वच्छ बनाने के लिए और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम विभिन्न सकारात्मक कार्य कर रहा है। साथ ही निरंतर उन कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालयों के रख.रखाव और साफ.सफाई का तो ध्यान रखा जा ही रहा है। निगम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील है। इस दिशा में के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे है। जिसके द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किस प्रकार से शौचालयों का प्रयोग किया जाए।खंडेलवाल ने बताया कि विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र को साफ रखने और शौचालयों के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। इस प्रकार स्थानीय लोगों में को नुक्कड़ नाटक के रोचक माध्यम से व्यवहारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने