NCR News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित फिल्म सिटी स्टूडियो की शुरुआत नोएडा एयरपोर्ट के साथ ही हो जाएगी। यह तीन चरणों में बनेगी। इसका ड्राफ्ट रिपोर्ट यीडा ने मंगलवार को शासन को भेज दी है।बीते माह सीबीआरई साउथ एशिया प्रा.लि. कंपनी को सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। 1000 एकड़ में प्रस्तावित इस फिल्म सिटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट कंपनी ने एक माह में ही सोमवार को जमा कर दी है। इसमें कंपनी ने बताया है कि फिल्म सिटी तीन चरणों में विकसित होगी। 230 एकड़ में पहला चरण वर्ष 2024 में पूरा होगा। 285 एकड़ में दूसरा चरण वर्ष 2026 और 345 एकड़ में तीसरा चरण वर्ष 2028 में पूरा होगा। इसमें 10-10 एकड़ में दो ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी होंगे। एम्यूजमेंट पार्क 100 एकड़ में बनेगा जिसमें 36 राइड्स होंगी। 55 एकड़ में होटल, 23 एकड़ में रिटेल शॉप और 20 एकड़ में ऑफिस बनेंगे। फिल्मों में काम करने वाले स्टाफ के लिए हॉस्टल की भी सुविधा होगी।यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ड्राफ्ट रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। वहां से कोई सुझाव आता है तो उसे भी शामिल करते हुए फाइनल रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर फिल्म सिटी स्टूडियो को विकसित किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट से 2023-24 में उड़ान शुरू करने का लक्ष्य है। उसी समय फिल्म सिटी का पहला चरण तैयार कर लिया जाएगा।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने