विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें

Subscribe Now
अदलहाट। क्षेत्र के लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वृहस्पतिवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड रेंजर्स शिविर का शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधा पांडेय ने रेंजर्स ध्वज फहराकर शिविर का शुभारंभ किया।
प्राचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों में सृजनात्मक शैली का विकास होता है। कार्यक्रम रेंजर प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रशिक्षक संगीता विश्वकर्मा व प्रदीप मौर्या ने शिविर के नियम, टोली निर्माण, टोली परिचय, प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिज्ञा आदि का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रणव कुमार गौरव ने किया। इस अवसर डा. नीलम टंडन, डॉ दुर्गेश सिंह, डॉ अशोक यादव, डॉ. सुमिता बनर्जी, डॉ. मनोज गौतम, डॉ मनीष चंद्र, डॉ. हैरम पांडेय, डा. डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, अनीता सिंह, ममता चौहान मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने