*ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे मिलावटी शराब*
गौरा चौराहा (बलरामपुर)। ब्रांडेड कंपनियों की बोतल में मिलावटी शराब भरकर बेचने का खुलासा जिला पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने किया है। गौरा चौराहा थाने की पुलिस ने मामले में दो लोगों को मिलावटी शराब व उपकरणों के साथ धर दबोचा है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मौके से 20 लीटर का केन सहित शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण जब्त किए गए है।
एएसपी अरविंद मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को बताया कि गौरा चौराहा थाने की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जैतापुर गांव में छापा मारा। इस दौरान टीम ने मिलावटी शराब बनाकर अंग्रेजी व देशी ब्रांडेड कंपनियों की बोतल में भरकर बिक्री करने वालों को धर दबोचा है।
मामले में टीम ने जैतापुर निवासी संतोष जायसवाल व संदीप तिवारी उर्फ गुल्ले के पास से 20 लीटर का जेरीकेन, 15 लीटर स्प्रिट, एक जेरीकेन में तीन लीटर केमिकल युक्त शराब, 28 शीशी मिलावटी शराब, करीब 6500 नए ढक्कन, विभिन्न कंपनियों की खाली बोतल और एक बाइक, नकली बार कोड के बांड आदि बरामद किए हैं।
दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है। आबकारी टीम से जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अजीत सिंह यादव, नामवर सिंह व गौरा थाने की पुलिस टीम मौजूद रह।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know