एक और बेटी ने मस्तक ऊंचा किया विद्या एवं वेद की पवित्र नगरी कालपी का

कालपी(जालौन)
जहां विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ जहां महान ऋषि वेद व्यास जी न धर्म वेद पुरानों की रचना की उस पावन धरा पर प्रतिभाओं का जन्म लेना एक सतत प्रक्रिया है जो चली आ रही है आज उसे सिद्ध किया नगर की दो प्रतिभावान बेटियों  ने पहला गुलफ्सा जिसने बुन्देलखण्ड यूनीवर्सटी में टाप कर दो गोल्ड और एक रजत पदक हासिल किया इसी तरह एक और होनहार बेटी कुं•पलक द्विवेदी जो कि नगर के मुहल्ला कागजीपुरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता संतराम द्विवेदी की नातिन पूर्व सभासद राजेश द्विवेदी की पुत्री है।जिसने झांसी से बी टेक किया और कम्प्यूटर साइंस मे टाप कर उपलब्धि हासिल की। जिस पर ५फरवरी को बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के २५वें दीक्षांत समारोह मे एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक प्रदान किया गया।
  अपने  मां बाप और तथा जनपद का नाम रोशन करने वाली कुं पलक द्विवेदी की प्रार्म्भिक शिक्षा नगर के ही मोती चन्द्र विद्या मन्दिर सदर बजार कालपी से हुई इसके बाद कानपुर और झांसी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया।
जिस पर तमाम शिक्षाविदों अधिवक्ताओं समाज सेवियों ने नगर की बेटी पलक द्विवेदी को ढेरों आशीर्वाद और शुभ कामनाएं दी  जिनमें प्रमुख रुप से पूर्व वार स़ंघ अध्यक्ष राम कुमार तिवारी एडवोकेट ,नरेन्द्र मोदी विचार मंच राष्ट्रीय महामंत्री अशोक बाजपेई, डा•अरुण मैहरोत्रा प्रबनधक कालपी कालेज कालपी, वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू, अखिल भारतीय ब्रह्माण महासभा जिला संयोजक पं राजू पाठक, काग्रेस पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष पत्रकार मनोज चतुर्वेदी,वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत सिंह चौहान,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय, पूर्व सभासद बाबू सिंह यादव,पत्रकार मनोज पाण्डेय, सभासद भारत सिंह यादव,पूर्व सभासद कल्लू शुक्ला, कालपी कालेज कालपी पुस्तकालय प्रभारी अन्नू चौधरी आदि ने पलक द्विवेदी के उज्वल भविष्य की कामना की।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने