रेलवे यात्रियों की पूरी फिक्र करता है। इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया। एक छात्रा की परीक्षा न छूटने पाए इसलिए ट्रेन की रफ्तार बढ़ा दी गई। तीन घंटे लेट चल रही ट्रेन ने ऐसी गति पकड़ी कि छात्रा समय से पहले अपने सेंटर पर पहुंच गई और निर्विघ्न परीक्षा दे पाई। छात्रा के भाई का ट्वीट मिलते ही रेलवे हरकतगाजीपुर की नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था। बुधवार दोपहर में पेपर था। नाजिया ने छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन कराया था। मऊ में सुबह 6:25 बजे ट्रेन को पहुंचना था लेकिन वह दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9:18 बजे पहुंची। ऐसे में नाजिया के भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की आशंका जताई। बताया कि उनकी बहन का दोपहर 2 बजे से एग्जाम है। ट्रेन की देरी के कारण परीक्षा छूट जाएगी। ट्वीट मिलते ही रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और जल्द व्यवस्था की बात कही।
ट्रेन मऊ तक लगभग तीन घंटे लेट थी, वह केवल दो घंटे की देरी से 11 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच गई। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर अनवर ने रेलवे को दोबारा ट्वीट कर आभार जताया। में आया।
ट्रेन मऊ तक लगभग तीन घंटे लेट थी, वह केवल दो घंटे की देरी से 11 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच गई। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर अनवर ने रेलवे को दोबारा ट्वीट कर आभार जताया। में आया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know