*राममंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत भव्य शोभायात्रा निकाली गई*



श्रावस्ती,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है, इसके लिए देशभर से चंदे जुटाए जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संकल्प समर्पण निधि जागरूकता अभियान के तहत सिरसिया के डगमरा मंदिर से होते हुए दुर्गा मंदिर,सिरसिया चौराहा,पुरानी बाजार,रामलीला मैदान,अस्पताल, थाना,ब्लॉक,के रास्ते निरालानगर तक  भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. संदीप कसौधन ने कहा कि इस तरह शोभायात्रा पूरे देश मे निकली जा रही है जिसमें लोग भरपूर योगदान दे रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारती विद्यार्थी परिषद एवम सिरसिया के सभी मंदिरों के सदस्य व पदाधिकारियो के सहयोग से आयोजित शोभायात्रा में सैकड़ों रामभक्तों एवं संगठन कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां चल रहीं हैं और देश के अलग अलग हिस्सों से लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसको लेकर आरएसएस की ओर से निर्माण के लिए मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम के जरिये समाज को जागृत करने के लिए शोभा यात्रा निकालकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को सिरसिया बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.शोभा यात्रा को लोगों ने खूब स्नेह दिया और जगह-जगह इसका स्वागत किया.गया जिसमें नगर प्रचारक रोहित ,अनिल गुप्ता, संदीप कसौधन,रमेश गुप्ता,प्रवीन गुप्ता,अतुल सिंह(डोलू) ,राहुल सोनी ,कुवंरचन्द गुप्ता,आशुतोष सिंह,सरवन गुप्ता,सोनू सोनी ,पंकज श्रीवास्तव, पंकज,पवन,मंसाराम, हरशिव सोनी आदि लोग रहे मौजूद।

श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने