NCR News:प्रोजेक्ट दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में हो रही देरी हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कई बार पत्र लिखने के बाद भी फरीदाबाद सीमा में 60 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट के लिए एचएसवीपी 70 मीटर चौड़ी जगह खाली करा उपलब्ध नहीं करा पाया है। ये हाइवे फरीदाबाद की सीमा में दिल्ली बार्डर से सोहना तक होकर गुजरेगा। हैरानी की बात ये है कि एचएसवीपी ने अवैध कब्जा हटाने के नाम पर पिछले दिनों ग्रीन बेल्ट में लगे सैकड़ों पेड़ों की बलि भी चढ़ा दी। बुधवार को भी एचएसवीपी के अधिकारियों ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक कर डिजाइन के बारे में दोबारा से जानकारी ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई को जोड़ने के लिए दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की योजना बनाई थी। अप्रैल 2018 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की थी। दिल्ली से मुंबई तक करीब करीब 1250 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होगा। यहां यमुना नदी के किनारे बसे ओखला को पार करता हुआ कालिंदी कुंज पर जुड़ेगा। इसके बाद आगरा कैनाल के साथ-साथ सेक्टर-37 श्मशान घाट के पास आकर बाईपास रोड से जुड़ जाएगा। कैल गांव के पास एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करेगा और सोहना पहुंचेगा और केएमपी से जुड़ेगा। वहां से मुंबई व वड़ोदरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know