संवाददाता गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 9 फरवरी 2021। गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नगरीय विद्यालय गौहन्ना का हैं नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक के फरार होने का होने की खबर है। स्कूल के शिक्षक द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाई गई नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर कोतवाली अकबरपुर में छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई जिस आधार पर एक अध्यापक को कोतवाली लाया गया। आरोपी शिक्षक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी शिक्षक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी तलाश शुरू की देर रात लड़की को पुलिस ने बरामद किया। ऐसे मामलों में पुलिस को पोक्सो में प्रकरण दर्ज करना चाहिए। जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसे कार्य न किए जा सके। मालूम हो कि इस एक्ट के तहत नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। यह एक्ट बच्चों को सेक्सुअल हरेसमेंट, सेक्सुअल असॉल्ट और पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। लगातार ऐसे नामचीन विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल वर्धाभीरा की ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है ऐसे विद्यालयों की प्रशासन को अपना शिकंजा कसना चाहिए जिससे शिक्षा के मंदिर की बदनामी ना हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know