अदलहाट
क्षेत्र के आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं को भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को स्काउटर व गाइडर्स ने प्रभात फेरी निकाल ग्रामीणों को जागरुकता संदेश दिया। इससे पहले रैली को महाविद्यालय की डायरेक्टर रेनूबाला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राओं ने कोविड-19, राष्ट्रीय एकता,विश्व बंधुत्व, पर्यावरण संरक्षण, समग्र शिक्षा अभियान,आतंकवाद, महिला शसक्तिकरण,भ्रष्टाचार पर स्लोगन व बैनर लिए चल रहे थे। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। संचालन रेंजर्स प्रभारी डा. सिमा सिंह व रोवर्स प्रभारी अनिल कुमार ने किया। उप-प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह (चीफ प्रॉक्टर) संतोष कुमार, नीरज कुमार,श्याम सिंह, अनिता देवी, शिव पूजन,प्रदीप कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know