अयोध्या... 
आनलाइन बिक्री बढ़ने।। से दुकानों  पर असर.. 
देश व प्रदेश में पहले परंपरा बाजार व्यवस्था के अन्तर्गत किसी भी वस्तु की खरीद व बिक्री  दुकानों पर जाकर की जाती थी परंतु अब नये आधुनिक और कम्प्यूटरीकृत युग में आनलाइन बुकिंग अपने पसंदीदा वस्तुओं को खरीदने के लिए उस वस्तु की  बुकिंग करके  होम डिलीवरी लेने के लिए अब लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं , वही दूसरी तरफ डायरेक्टर मार्केटिंग की कम्पनी भी अपना सामान सीधे ग्राहकों को होम डिलीवरी दे रहे हैं जिसके वजह से आजकल शहर व गाँव के सभी छोटे बड़े सभी  दुकानदार काफी  परेशान है क्योंकि  उनकी दुकानदारी चौपट सी हो गयी है  | आज की कम्पनियां आनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी अपने ग्राहकों को दे रहीं हैं और अधिकांश लोग अपने सामान की डिमांड  आनलाइन बुकिंग द्वारा कर रहे हैं, जो कि बाजार की दुकान से कम कीमत पर और सस्ते कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं |  आज के इस युग में आनलाइन बुकिंग द्वारा अपने जरूरत के सामान मंगवाने के लिए बड़ी बड़ी कम्पनियां  जैसे अमेजान, फिनक्राफ्ट, आदि  बड़े बड़े आफर  देकर  ग्राहकों को अपने ओर आकर्षित करते रहते हैं जिन के कारण आज के परम्परागत बाजार व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है | आज के इस आधुनिकता के दौर में  सभी घरेलू सामान के साथ खाने पीने के भी सामान अब आनलाइन बुकिंग कर होम डिलीवरी हो जाती है जिससे छोटे और बड़े सभी दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।-----+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर,संतोष कुमार श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने