एस डी एम ने छापा मारकर पकड़े एक दर्जन घरेलू सिलेंडर
कोंच जालौन कोंच उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने सप्लाई इंस्पेक्टर मनोज तिवारी के साथ नगर में कई छापे मारी उन्होंने करीब एक दर्जन घरेलू सिलेंडर दुकानों पर बरामद किये एस डी एम की इस कार्यवाही से तमाम दुकानदार दुकाने बन्द कर खिसक लिये अधिकारियो ने सिलेंडर कब्जे में ले लिये उपजिलाधिकारी अशोक कुमार पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार ने आज नगर के मुख्य चौराहों व मुख्य सड़क में छापे मारी की सबसे पहले चन्दकुआँ पर चाय की दुकान पर फिर मिठाइयों की दुकानों से घरेलू सिलेंडर बरामद किये एस डी एम की इस कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मच गई एस डी का कहना है कि कामर्शियल सिलेंडर का प्रयोग दुकानों पर होना चाहिये उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर दुकानों पर पाये जाने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know