श्रीकंठपुर निवासी बसपा नेता रामबिहारी चौबे हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक वादी और गवाहों सहित छह लोगों का बयान दर्ज किया है। एसआईटी फरवरी के आखिरी तक सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देगी।
चार दिसंबर 2015 की सुबह चौबेपुर थाना अंतर्गत श्रीकंठपुर निवासी रामबिहारी चौबे के घर में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी। प्रकरण में छह अप्रैल 2017 को अजय मरदह, आशुतोष और राजू बिहारी को गिरफ्तार किया था।इसके बाद सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह का नाम आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोपी के तौर पर मुकदमे में शामिल किया गया था। बाद में पुलिस ने विधायक को क्लीन चिट दे दी थी। विधायक सुशील सिंह को पुलिस की ओर से क्लीन चिट मिलने पर रामबिहारी चौबे के बेटे अमरनाथ चौबे सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए।
सुप्रीम कोर्ट ने विधायक को मिली क्लीन चिट को दरकिनार कर उनकी भूमिका की जांच के लिए आदेश देते हुए आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी के सदस्य इन दिनों शहर में ही डेरा डाले हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know