*न्याय पंचायत-रमपुरवा(रामहर्ष पुरवा)
* शिक्षा क्षेत्र तजवापुर जनपद बहराइच*
-----------------------------------------------------
*शिक्षक संकुल मासिक बैठक*
दिनांक- 12/02/2021

आज शिक्षक संकुल रमपुरवा के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की मासिक बैठक अपराह्न 12:00 बजे से प्राथमिक विद्यालय राम हर्ष पुरवा में सम्पन्न हुई। बैठक का  संचालन शिक्षक संकुल श्री जय सुख लाल मिश्र ने किया। बैठक में ए0आर0पी0 श्री सगीर अहमद सिद्दीकी जी, डॉक्टर नंद कुमार शुक्ल जी श्री अनूप कुमार मिश्र जी,श्री मोहम्मद हलीम जी ,शिक्षक जाहिदा बेगम,श्रीमती सीमा रानी गुप्ता,श्री सुशील कुमार व अन्य सभी संकुल शिक्षक एवं सभी प्र0अ0/प्र0प्र0अ0, शिक्षक,शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।  शिक्षको ने राज्य के शोध आधारित लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका व शिक्षक हस्तपुस्तिकाओं को सभी शिक्षक साथी पूरी तरह से तैयार कर लें। उसके बाद विभिन्न विषयों/शिक्षण विधियों/शिक्षण हस्तपुस्तिकाओं के विभिन्न विषयवस्तुओं पर शिक्षकों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया ।ARP श्री सगीर अहमद सिद्दीकी जी  ने बैठक को संबोधित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के प्रयासों को बताया।ARP डॉ0 नंद कुमार शुक्ल जी ने पर्यावरण के समावेशन व समावेशी शिक्षा पर जोर देने,बेहतर स्कूल संचालन करने की तरकीब बताई । ARP मो 0 हलीम जी तथा अनूप कुमार मिश्र जी ने मिशन  प्रेरणा और प्रेरणा ज्ञानोत्सव के बारे में विस्तार से बताया।
 उन्होंने सभी  शिक्षकों से ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने की अपील की। ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से अवस्थापना सुविधाओ में जो कमियां रह गई हैं उनको पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया।  अंत में संकुल शिक्षक जयसुख लाल मिश्र  ने  समस्त उपस्थित प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, व शिक्षा मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया।  सभी प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से बैठक का फीडबैक देने का अनुरोध किया, अंत मे ARP,s  द्वारा मिशन प्रेरणा के समस्त आयामो को पूर्ण करने के लिए सहज उपायों पर चर्चा करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। इस मौके पर सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने