*बैग पाकर खुशी से खिले नौनिहालों के चेहरे*
बलरामपुर। नौनिहालों को बुनियादी शिक्षा ग्रहण करने के लिए जितने संसाधन की जरूरत होती है प्रदेश सरकार वह सभी चीजें निशुल्क उपलब्ध करा रही है। अभिभावकों अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। विद्यालय में शिक्षक बच्चों को आधुनिक तरीके से बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। यह बातें शनिवार को कंपोजिट विद्यालय विशंभरपुर में गोष्ठी को संबोधित करते हुए बीएसए डॉ. रामचंद्र ने कही। इस दौरान बैग पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी गई। शासन की तरफ से अब कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर विद्यार्थी स्कूल आएं। स्कूल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन, सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग कराना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को रोचक व आसान तरीके से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know